तेलारी गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस बरकरारप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के तेलारी गांव की डोंगरा आहार के समीप मंगलवार की सुबह एक पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने तत्काल रूपौ थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पहचान की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के रूखी गांव निवासी सुरेश मांझी के रूप में की है. घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया. उधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. सूचना मिलते ही परिजनों के रो-रो कर बेहाल हो गये और गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी बेबी देवी ने रूपौ थाने में दिये गये लिखित आवेदन में अपने पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने यह भी कहा कि सुरेश मांझी किसी भी तरह की मानसिक परेशानी में नहीं था. लिहाजा, आत्महत्या की संभावना नहीं लगती. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है या सुनियोजित हत्या का. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सटीक खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
