डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

NAWADA NEWS.उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, दवा भंडार, आपातकालीन कक्ष व ओपीडी का जायजा लिया.

By VISHAL KUMAR | August 9, 2025 9:21 PM

नवादा कार्यालय.

उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, दवा भंडार, आपातकालीन कक्ष व ओपीडी का जायजा लिया. डीडीसी ने मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और उपचार की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति और रजिस्टर के अद्यतन रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही, अस्पताल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है