नवादा में सरस्वती पूजा के लिए 100 रुपये चंदा मांग रहे थे, 20 रुपये देने पर टोटो चालक को पीट-पीट कर मार डाला

टोटो चालक अकबरपुर से यात्री लेकर विजयपुर आ रहा था. इसी दौरान उसे चंदा वसूलने वाले युवकों द्वारा रोका गया और 100 रुपये की मांग की गयी. चालक द्वारा 20 रुपये दिये जा रहे थे. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गया और टोटो चालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 12:14 AM

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित राजन पंचायत के विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदा का विरोध करने पर शरारती युवकों ने पीट-पीट कर एक टोटो चालक की हत्या कर दी है. टोटो चालक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशाबिगहा निवासी लखन राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र रवींद्र राजवंशी के रूप में की गयी है. रवींद्र अकबरपुर से यात्री लेकर विजयपुर आ रहा था. तभी कुछ युवकों ने उसे रोका और पूजा के लिए 100 रुपये चंदा मांगा, चालक 20 रुपये दे रहा था. इसी के बाद युवकों ने पीट कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस कर रही छानबीन 

हत्या की सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष ने विजयपुर गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान उन्होंने नशे में धुत एक दुकानदार बीरेंद्र राजवंशी उर्फ बीरू राजवंशी को हिरासत में लिया है. इस घटना से दोनों गांवों में तनाव का माहौल है.

मां के देहांत के बाद नदी नहा कर लौट रहे थे लोग

भाई विनय राजवंशी ने बताया कि मां का देहांत हो गया था. इसके कारण सभी नदी में स्नान के लिए गये हुए थे. वापस लौटने के दौरान सिरदला-नरहट पथ पर विजयपुर गांव के समीप कुछ युवक सरस्वती पूजा का चंदा मांग रहे थे. रवींद्र द्वारा बताया गया कि चंदा देने में असमर्थ हैं, क्योंकि उसके घर में शोक है. काफी कहने के बाद उसने कहा कि उसके पास बहुत कम पैसा है, वह दे नहीं सकता. इतने में ही मौके पर मौजूद युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

घटना के बाद तनाव की स्थिति 

एक युवक ने रवींद्र का गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसी गाड़ी से उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले गये, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे किसी भी युवक को नहीं पहचानते हैं, क्योंकि वे इस इलाके के नहीं हैं. उनका घर अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशाबिगहा है. घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Also Read: सोनपुर में दुष्कर्म के आरोपित PMCH में कर रहे थे काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 रुपये चंदा दे रहा था चालक 

घटना के बारे में दुकानदार बीरू राजवंशी ने बताया कि घटनास्थल के समीप ही उसकी दुकान है. घटना के वक़्त वह दुकान में ही मौजूद था. दुकान के समीप ही गांव के कुछ युवकों का झुंड सरस्वती पूजा को लेकर विजयपुर-अकबरपुर मार्ग पर आवाजाही वाले वाहनों से चंदा ले रहे थे. इस दौरान टोटो चालक अकबरपुर से यात्री लेकर विजयपुर आ रहा था. उसे चंदा वसूलने वाले युवकों द्वारा रोका गया और 100 रुपये चंदा पूजा के लिए मांगा गया. चालक द्वारा 20 रुपये दिये जा रहे थे. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी और उक्त घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version