बुलडोजर नहीं पर्चा दो, जीवन जीविका की सुरक्षा की गारंटी दो

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

By VISHAL KUMAR | December 3, 2025 5:55 PM

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. बुलडोजर नहीं पर्चा दो, जीवन जीविका की सुरक्षा की गारंटी दो. यह मांग भाकपा माले, खेग्रामस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत कही गयी. शहर के नगर थाना के समीप से विरोध मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते भगत सिंह चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इसमें भाकपा माले जिला सचिव भोलाराम ने कहा कि यूपी की तर्ज पर बिहार में गरीब, दलित व व्यवसायियों के ऊपर लगातार आतंक बन कर घरों, फुटपाथी दुकानों को रौंदकर उन्हें बेघर कर जीवन जीविका छीना जा रहा है. इससे उनके सामने भुखमरी की समस्या है. दूसरी तरफ बढ़ती ठंडा में बिहार सरकार की जमीन पर पीढ़ी, दर पीढ़ी बसे गरीबों के घरों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. उन्हें खुले आसमान में जीने को विवश किया गया है. यह गरीब विरोधी सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि गरीबों को निशाना बनाना जारी रखा गया, तो भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी. गरीबों के घरों को बचाने लिए सभी तरह के आंदोलन चलाने का आह्वान किया. प्रदर्शन को भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह, सावित्री देवी, जिला कमेटी सदस्य सुदामा देवी, दिलीप कुमार, मंटू कुमार, किसान नेता जगदीश प्रसाद चौहान, श्यामदेव विश्वकर्मा, गोप गुट के सम्मानित नेता दिनेश प्रसाद, अर्जुन पासवान, आंती पंच संजू देवी, सोना देवी, मनोज मांझी, राजो चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है