एक सितंबर की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
NAWADA NEWS.एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जिला अतिथि गृह में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने किया.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जिला अतिथि गृह में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे हैं. दौरे के समापन पर एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली होना है. बैठक में प्रभारी दिनेश गुर्जर भी मौजूद थे. प्रभारी दिनेश गुर्जर ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां और लोगों को लाकर भीड़ जुटाने का काम करें. जो लोग जितनी गाड़ियां लेंगे, इसकी सूचना कमेटी के सदस्यों को दें और 31 अगस्त की रात को ही पटना के गांधी मैदान पहुंचकर एक सितंबर की रैली को सफल बनाने की कोशिश करें. बैठक में महामंत्री बंगाली पासवान, प्रतिनिधी बिहार प्रदेश रामनरेश सिंह पूर्व अध्यक्ष, उपेंद्र सिंह, महामंत्री एजाज अली मुन्ना, राकेश नन्दन, मनीष सिंह अध्यक्ष इंटक सेल, मोहम्मद गुड्डू अध्यक्ष अल्पसंख्यक सेल, नवीन पासवान, अखिलेश सिंह, डॉ के.पी सिंह, गायत्री देवी, समा प्रवीन अध्यक्ष महिला, सकलदेव सिंह, गोरे लाल सिंह, धनांजय सिंह, कमलेश पासवान अध्यक्ष एसटी, गणेश सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज यादव, रंजीत शर्मा, गौतम, अजीत, विनोद कुमार पप्पू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
