22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समग्र सेवा अभियान शुरू
NAWADA NEWS.शनिवार को नवादा नगर स्थित ट्रस्ट कार्यालय में ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी फिल्ड वर्करों को निर्देश दिया कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नवादा व रजौली विधानसभा क्षेत्र में जिन गांवों या महादलित टोलों में विशेष शिविर लगाकर 22 योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया गया था, उन टोलों में जाकर सभी आवेदन के त्वरित निष्पादन करवाने का अभियान चलायें.
श्रीराज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के 50 फिल्ड वर्कर नवादा व रजौली विधानसभा क्षेत्र के महादलित टोलों के लोगों की करेंगे मदद
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
श्रीराज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के 50 फिल्ड वर्करों को महादलित टोलों का भ्रमण कराया गया है. शनिवार को नवादा नगर स्थित ट्रस्ट कार्यालय में ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी फिल्ड वर्करों को निर्देश दिया कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नवादा व रजौली विधानसभा क्षेत्र में जिन गांवों या महादलित टोलों में विशेष शिविर लगाकर 22 योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया गया था, उन टोलों में जाकर सभी आवेदन के त्वरित निष्पादन करवाने का अभियान चलायें. विधायक विभा देवी व पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर हो रहे आयोजन में विकास मित्र, टोला सेवक समेत अन्य अधिकारियों से डेटा कलेक्ट कर उसके निष्पादन करवाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयास करने को कहा गया. वहीं नवादा व नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न महादलित बस्तियों से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं, किन्तु अभी तक उसके निष्पादन में गतिशीलता नहीं देखी जा रही है. नवादा विधायक विभा देवी ने इस संदर्भ में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नल जल, आवास, नाली-गली, मुफ़्त गैस कनेक्शन जैसी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी आवेदनों के निपटारे के लिए लाभुक परिवार की मदद करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मैं स्वंय संबंधित अधिकारियों से बात करुंगी और महादलित परिवार के हक के लिए अनवरत कोशिश करते रहूंगी. मौके पर अरुण कुमार सिन्हा, सुरेंद्र यादव, रामप्रवेश कुमार, ज्योति कुमार, नजरूल इस्लाम, वकार युनुस, प्रिन्स कुमार, विकास कुमार, मुन्ना चौधरी, शैलेन्द्र यादव समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
