सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत

NAWADA NEWS.नवादा सदर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकंदरा में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों के किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक दिनेशनाथ पासवान ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया.

By VISHAL KUMAR | August 27, 2025 10:11 PM

पुरस्कार वितरण के साथ साथ विदाई समारोह का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नवादा सदर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकंदरा में 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों के किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक दिनेशनाथ पासवान ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. पुरस्कार पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे. बच्चों ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त कर हम काफी उत्साहित हैं. आगे हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. वहीं विद्यालय की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को बधाई दी गयी. विद्यालय की संजना भारती, संजना कुमारी, खुशी कुमारी, वंदना कुमारी, सोनाली कुमारी, चांदनी कुमारी, अलीशा प्रवीण, दीपाली कुमारी, आयशा शर्मा, ज्योति कुमारी, राखी कुमारी, कविता कुमारी आदि छात्राओं ने पुरस्कार पाकर काफी खुशी जाहिर की. साथ ही साथ विद्यालय के अध्यापक मो ओसामा अंसारी जिनका म्युचुअल ट्रांसफर पोस्टिंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझारकला शेरघाटी गया में हुआ है. उन्हें भी विद्यालय की ओर से अंग-वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गयी. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक विनय प्रभाकर, बिंदु कुमारी, खुशी कुमारी, सिमरन प्रवीण, मो तनवीर आलम और शिक्षा सेवक अनोज राजवंशी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है