नवादा में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, तीन महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम

NAWADA NEWS.नगर थाना क्षेत्र के बिहार शरीफ बस स्टैंड मुहल्ले का है, जहां अपने मायके जा रही एक महिला के गले से तीन अज्ञात महिला उचक्कों ने सोने की चेन बड़ी ही सफाई से उड़ा ली.

By Vikash Kumar | August 11, 2025 11:08 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गयेहैं कि अब महिला उचक्के भी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बिहार शरीफ बस स्टैंड मुहल्ले का है, जहां अपने मायके जा रही एक महिला के गले से तीन अज्ञात महिला उचक्कों ने सोने की चेन बड़ी ही सफाई से उड़ा ली. पीड़ित महिला सोनी देवी ने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन में बताया कि वह रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने मायके नवादा पहुंची थी. वह अपने ससुराल पटना शहर के परसा से बस से नवादा आयी थी. बस स्टैंड पर उतरने के बाद जैसे ही वह पैदल लाइन पार मिर्जापुर स्थित मायके की ओर बढ़ रही थी, तभी रास्ते में तीन महिलाएं मिलीं. उन्होंने बातों-बातों में उसे बहला-फुसलाकर एक टोटो में बैठा लिया. पीड़िता के अनुसार, टोटो चलते समय एक महिला उसके गले के पास बार-बार हाथ ले जा रही थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. कुछ ही देर बाद तीनों महिलाएं एक सुनसान जगह टोटो से उतर गयी और तेजी से गायब हो गयी. जब सोनी देवी ने गले की ओर देखा तो उनकी सोने की चेन गायब थी. घटना से हतप्रभ पीड़िता ने तुरंत नगर थाना पहुंचकर तीनों अज्ञात महिला उचक्कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपित महिलाओं की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है