सीडीपीओ ने मतदान के लिए महिलाओं को किया जागरूक

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीडीपीओ ज्योति सिंह की देखरेख में प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया.

By VISHAL KUMAR | October 4, 2025 8:33 PM

प्रतिनिधि, नरहट

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीडीपीओ ज्योति सिंह की देखरेख में प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. पोषण के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया. सीडीपीओ ने बताया कि मतदाता जागरूकता का मतलब है लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना. यह किसी भी मजबूत लोकतंत्र की नींव है. मतदान के माध्यम से हम ऐसी सरकार चुने, जो हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे और हमारे देश को सही दिशा में ले जाए. आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाता जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा एक पेड़ मां के नाम लगाने पर भी बल दिया गया. स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर पोषण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है