दुकान से बैट्रियों समेत नकदी की चोरी

भगवानपुर की घटना, जांच में जुटी पुलिस

By VISHAL KUMAR | August 19, 2025 8:58 PM

भगवानपुर की घटना, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, पकरीबरावां. थाना क्षेत्र के भगवानपुर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के मालिक सुमंत कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है. सूचना के बाद एसआइ अभिषेक कुमार ने मामले की जांच की. दुकानदार ने एसआइ को बताया कि अन्य दिनों की भांति सोमवार की रात को आठ बजे वे दुकान बंद कर घर गये. मंगलवार की सुबह को जब दुकान खोला, तो देखा कि अंदर की दीवार टूटी है. दुकानदार ने बताया कि इ-रिक्शे से चार बैटरियां, चार्जर तथा ट्रैक्टर की एक बैटरी एवं 65 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी है. पीड़ित ने स्थानीय थाने को अज्ञात पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. चोरों ने छत पर से नीचे उतरकर घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी चोरों ने उसकी बोरिंग से मोटर की चोरी कर ली थी. हाल ही में भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास लगी एक स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है