दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए दो अगस्त को मेसकौर में लगेगा शिविर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो अगस्त को मेसकौर प्रखंड में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By VISHAL KUMAR | July 24, 2025 4:48 PM

मेसकौर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो अगस्त को मेसकौर प्रखंड में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की पहचान, आकलन एवं प्रमाणपत्र निर्माण के साथ-साथ सहायता उपकरण वितरण भी किया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अखिल भारतीय शिक्षा समागम सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. शिविर की सफलता के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें मेसकौर के वीरेंद्र कुमार, अकबरपुर से मृत्युंजय कुमार, नरहट से अपराजिता कुमारी एवं सुप्रिया कुमारी तथा नारदीगंज प्रखंड के अन्य कर्मियों को शामिल किया गया है. ये सभी कर्मी दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र निर्माण, मूल्यांकन एवं उपकरण वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करायेंगे. दो अगस्त को मेसकौर प्रखंड में होने वाले इस दिव्यांग शिविर के जरिये, शिक्षा को समावेशी और सबके लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है