बस की टक्कर से बाइक सवार जख्मी, रेफर
NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोरावरडीह गांव से आगे नीमिया मोड़ के पास शनिवार की शाम बस और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया.
प्रतिनिधि, कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोरावरडीह गांव से आगे नीमिया मोड़ के पास शनिवार की शाम बस और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर्स ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव के पासी टोला निवासी सुरेंद्र चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर चोंगवा से वापस अपने घर सोखोदेवरा लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से तीव्र गति से जा रही जय मां चामुंडा नामक बस से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया है. इधर, घटना के बाद वाहन चालक बस को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद कौआकोल थाना पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त कर कौआकोल थाना ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
