Bihar Election Express: हिसुआ में जनता और नेता के बीच तीखी झड़प, चौपाल में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा
Bihar Election Express: हिसुआ विधानसभा का क्षेत्र मुख्य रूप से नवादा जिले के अकबरपुर, हिसुआ और नरहट प्रखंडों में है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल का पक्ष जिलाध्यक्ष उदय यादव, रालोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जन सुराज के नेता सूर्यदेव वर्मा और जदयू के 20 सूत्री सदस्य नरेश मालाकार ने रखा. जनता के तीखे सवालों का जवाब इन सभी नेताओं ने दिया.
Bihar Election Express: नवादा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां सोमवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के नेमदारगंज, दुर्गा मंडप पहुंचा. जहां आम जनता के सपनों, आकांक्षाओं और उनके मुद्दों को आवाज देने के लिए आयोजित इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम में सत्ता और विपक्ष के नेताओं से जनता ने सवाल किये. हिसुआ विधानसभा का क्षेत्र मुख्य रूप से नवादा जिले के अकबरपुर, हिसुआ और नरहट प्रखंडों में है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल का पक्ष जिलाध्यक्ष उदय यादव, रालोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जन सुराज के नेता सूर्यदेव वर्मा और जदयू के 20 सूत्री सदस्य नरेश मालाकार ने रखा. जनता के तीखे सवालों का जवाब इन सभी नेताओं ने दिया.
जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का छाया रहा मुद्दा
विधायक पर जाति देख कर काम करने, क्षेत्र के विकास कार्यों में मनमानी, सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम में हिसुआ विधानसभा की जनता ने जमकर उठाया. नेमदारगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. सवालों में सबसे अधिक भ्रष्टाचार और विकास के कामों में जाति को प्रमुखता देने का मुद्दा छाया रहा. चौपाल कार्यक्रम में नाला निर्माण, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, रोजगार मांगने पर लाठीचार्ज, विकास के नाम पर झूठे वादों और परिवारवाद के मुद्दे पर जनता ने मंच पर मौजूद सभी दलों के नेताओं से सवाल पूछे. चौपाल में सभी दलों के नेता मंच पर मौजूद थे, जो एक-एक सवालों का जवाब देते रहे. राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, जनसुराज से सूर्यदेव प्रसाद वर्मा, रालोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिह, जदयू नेता सह बीस सूत्री सदस्य नरेश मालाकार ने जनता के सवालों का जवाब दिये.
जनता ने सत्ताधारी दल के नेताओं को घेरा
सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लोगों ने बड़े ही जोर- शोर से उठाया. सवालों के तीखेपन से सत्ता में रहे लोगों के प्रतिनिधि जवाब देने में हकलाते दिखे. शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सहित कई गंभीर मुद्दों पर लोगों ने सत्ताधारी दल के नेताओं को घेरा. चौपाल कार्यक्रम में मौजूद लोगों में से मनीष माधव, महिला जिलाध्यक्ष रेणु देवी, नीलम खान, मेराज खान, रंजन कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन, राकेश कुमार आदि लोगों ने थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय आदि में हो रहे भ्रष्टाचार को काफी जोर-शोर से उठाया. हिसुआ को अनुमंडल बनाने की मांग भी संवाद कार्यक्रम के दौरान उठाया गया.
पांच प्रमुख मुद्दे
- हिसुआ को अनुमंडल का दर्जा मिले.
- सरकारी कार्यालय के भ्रष्टाचार पर लगाम लगे.
3. विकास कामों को तेज गति प्रदान हो.
4. क्षेत्र के विकास में जाति बाधक नहीं बने
5. समाज के हित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से सत्ता में उठाये.
मंच पर बैठै नेताओं ने कहा
सरकार बनी तो लोगों का पलायन रुकेगा
माई-बहन, डोमिसाइल, महिलाओं को प्रत्येक महीने निश्चित राशि, युवाओं को रोजगार आदि देने की बात हमारे नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. हमने 13 महीने में सरकार में रहकर जो काम किया वह पिछले 20 सालों में भी नहीं किया जा सका. हमारी सरकार बनी तो लोगों का पलायन रुकेगा रोजगार मिलेगी.
उदय यादव, जिलाध्यक्ष, राजद
बिना पैसा दिये कोई भी काम हो ही नहीं रहा
20 सालों से एक ही चेहरे को लेकर सरकार चल रही है. सुशासन की बात की जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा दिये कोई भी काम हो ही नहीं रहा. भ्रष्टाचार आज शिष्टाचार बन गयी है.
अभिमन्यु सिंह, जिलाध्यक्ष, रालोजपा
नीतीश सरकार में चारों तरफ विकास के काम हुए हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में चारों तरफ विकास के काम हुए हैं. जंगल से लेकर मंगल राज का निर्माण हमारे मुख्यमंत्री ने किया है. विधानसभा के सभी गांवों तक रोड, बिजली, पानी और पटना तक जाने के लिए अच्छी सड़क बनी है. विकास का मॉडल हर जगह है. महिलाओं को मान सम्मान मिला है.
नरेश मालाकार, जदयू
एक बार हमें भी मौका देकर देखा जाए
लोगों ने कांग्रेस, राजद और भाजपा को देखा है एक बार हमें भी मौका देकर देखा जाए. 15 सालों में राजद ने शिक्षा को चौपट किया. 20 सालों में नीतीश की सरकार उसे पटरी पर नहीं ला पायी है. हम पलायन को रोकने के लिए काम करेंगे.
सूर्यदेव वर्मा, जनसुराज
