नवोदय विद्यालय के फॉर्म भरने के विवाद में शिक्षिका व एचएम की पिटाई

NAWADA NEWS.मेसकौर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस दौरान अभिभावक ने स्कूल में घुसकर महिला शिक्षिका व एचएम की पिटाई कर दी.

By VISHAL KUMAR | August 28, 2025 4:42 PM

टीसी लेने के बावजूद उसी स्कूल से नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरने के लिए दबाव बनाने का आरोप

सीतामढी थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस दौरान अभिभावक ने स्कूल में घुसकर महिला शिक्षिका व एचएम की पिटाई कर दी. घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवानी कुमारी पिता विवेकानंद ने करीब 15 दिन पहले अपनी बच्ची की टीसी ले ली थी. इसके बावजूद उसी विद्यालय से नवोदय विद्यालय का फॉर्म भरवाने का दबाव बनाया गया. एचएम रामसुंदर राम ने साफ कहा कि बच्ची की टीसी लेने के बाद विद्यालय से फॉर्म नहीं भरा जा सकता. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में बदल गया. इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें पूर्व प्रभारी रही बसंती कुमारी, उनके पति राजेश कुमार और अभिभावक उमाशंकर को नामजद किया गया है. आरोप है कि बसंती कुमारी और उनके पति के इशारे पर ही अभिभावक ने नये एचएम पर दबाव बनाया. विवाद के दौरान विद्यालय की शिक्षिका प्रमिला कुमारी जब मोबाइल से वीडियो बनाने लगीं तो आरोपितों ने उन पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. एचएम ने तुरंत बीइओ संजय जायसवाल को घटना की सूचना दी. बीइओ के निर्देश पर डायल-112 मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल शिक्षिका को इलाज के लिए हिसुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में सीतामढ़ी थाना में मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और नामजद आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है