कृष्ण जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

NAWADA NEWS.गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य रवि रौशन, उपप्राचार्य पंकज कुमार और निदेशक काजल कुमारी के नेतृत्व में आकर्षक झांकी और नृत्य प्रस्तुत किये गये.

By VISHAL KUMAR | August 16, 2025 6:50 PM

नवादा कार्यालय.

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य रवि रौशन, उपप्राचार्य पंकज कुमार और निदेशक काजल कुमारी के नेतृत्व में आकर्षक झांकी और नृत्य प्रस्तुत किये गये. स्कूल के बच्चों ने भक्तिभाव के साथ इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाये. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक व शिक्षिकाओं में प्रमोद सिंह, डब्लू साकले, राजकिशोर पांडेय, कुंदन कुमार, चित्तरंजन मिश्रा, मनीष कुमार, पुरुषोतम पांडेय, आदित्य राज, रौशन कुमार, निशु सिन्हा, शिवानी कुमारी, नीलू कुमारी, रूपम मिश्रा, अरविंद कुमार, राकेश सिन्हा, राज कुमार, नृत्य शिक्षक विकास कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक झांकियां और नृत्य की प्रस्तुति की गयी. साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चे अंतरा, आकांक्षा, आराध्या, सृष्टि, शबनम, रिया, आदित्य, रौशन, विकास आदि ने शानदार अभिनय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है