पकरीबरावां में पूर्व मुखिया पर हमला, थाने में शिकायत

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय के अकौना गांव में शनिवार को ज्यूरी पंचायत के पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया. घटना उस वक्त घटित हुई जब अकौना गांव के बढ़ई टोला में बिजली नहीं होने पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग से संपर्क किया.

By VISHAL KUMAR | August 9, 2025 9:24 PM

बिजली के विवाद पर हो रही मारपीट की गये थे शांत कराने

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

प्रखंड मुख्यालय के अकौना गांव में शनिवार को ज्यूरी पंचायत के पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया. घटना उस वक्त घटित हुई जब अकौना गांव के बढ़ई टोला में बिजली नहीं होने पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग से संपर्क किया. परंतु विभाग द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में गांव के कुछ युवकों ने खुद से बिजली तारों की मरम्मत को लेकर ट्रांसफॉर्मर को बंद कर दिया. ट्रांसफॉर्मर के बंद होते ही कुछ अन्य लोग आग बबूला हो उठे और इसका विरोध करना शुरू कर दिये. देखते ही देखते मारपीट होने शुरू हो गयी. मामले की जानकारी जैसे ही ज्यूरी पंचायत के पूर्व मुखिया नित्यानंद शर्मा को मिली. मौके पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को समझने का प्रयास किया. इस दौरान एक पक्ष ने उनपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. ग्रामीणों की मदद से पूर्व मुखिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, वहीं घटना में घायल हुए धर्मेंद्र कुमार का भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पूर्व मुखिया ने बताया कि मारपीट की जानकारी पर वे बीच बचाव करने गये थे. तभी गांव के रविंद्र महतो, कैलाश महतो, मंटू महतो, कार्तिक महतो, राजो महतो सहित कई अन्य ने लोहे के रोड से उनके ऊपर हमला कर दिया. मामले की जानकारी पर पुलिस गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची है. घटना की प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है