हिसुआ में डायन कहकर हत्या की घटना पर ऐपवा ने जतायी निंदा
NAWADA NEWS.ऐपवा की जिला सचिव सावित्री देवी ने हिसुआ में डायन कहकर महिला की हत्या और मारपीट की घटना की निंदा की है.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
ऐपवा की जिला सचिव सावित्री देवी ने हिसुआ में डायन कहकर महिला की हत्या और मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस अमानवीय कृत्य जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना से कुछ ही दूरी पर यह घटना घटित हुई. सूचना मिलने पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल से पल्ला झाड़कर लौट गयी. इस दौरान मनचले हमलावरों ने महिला और उसके पति को बेरहमी से पीटा. पिटाई से पति की मौत हो गयी. इसके बाद भी अपराधी महिला को डायन कहकर मारते-पीटते रहे. सावित्री देवी ने बताया कि ऐपवा की जांच टीम जब सदर अस्पताल पहुंची, तो देखा कि पीड़िता को बेड से बाहर किया जा रहा था. पूछने पर पीड़िता ने बताया कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है और उसके ही परिवार को हिसुआ थाना में बंद कर दिया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये. पीड़िता का समुचित इलाज कराया जाये और उसे 50 लाख रुपये का मुआवजा व आवास उपलब्ध कराया जाये. साथ ही 112 के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाये. सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
