अंचल कार्यालय में तीन जीविका दीदियों की सफाईकर्मी के रूप में बहाली

NAWADA NEWS.बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तहत स्वच्छता एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तीन जीविका दीदियों की सफाई कर्मी के रूप में बहाली की गयी है.

By VISHAL KUMAR | August 11, 2025 4:29 PM

प्रतिनिधि, सिरदला बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तहत स्वच्छता एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तीन जीविका दीदियों की सफाई कर्मी के रूप में बहाली की गयी है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाना है. जीविका दीदियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया, जिसमें उनकी कार्यक्षमता, अनुभव और सामाजिक योगदान को प्राथमिकता दी गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जीविका समूह की महिलाएं न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत भी बन रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इनकी नियुक्ति से कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की स्थिति और बेहतर होगी व अन्य महिलाओं को भी स्वच्छता व श्रम के महत्व की प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर सीओ ने भी जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और ठोस प्रयास है. गांव की अन्य महिलाएं भी इस पहल से उत्साहित हैं और मानती हैं कि इससे महिलाओं की भागीदारी सरकारी व्यवस्थाओं में बढ़ेगी. इस बहाली से जहां एक ओर सरकारी कार्यालय में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ होगी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण महिलाओं को स्थायी रोजगार और आत्मसम्मान दोनों प्राप्त होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है