शिविर में 388 आवेदन आये, जिसमें 211 का निष्पादन

NAWADA NEWS.प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुर सराय, बारत और तेतरिया पंचायत के दलित व महादलित टोलों में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By VISHAL KUMAR | July 12, 2025 8:00 PM

तीन पंचायतों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर आवेदनों का किया गया निबटारा

शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामाजिक व आर्थिक उत्थान को गति देना

प्रतिनिधि, मेसकौर

प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुर सराय, बारत और तेतरिया पंचायत के दलित व महादलित टोलों में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सामाजिक व आर्थिक उत्थान को गति देना था. शिविर का आयोजन तेतरिया, अलवा टोला, शिवगंज, सराय, बहादुरपुर टोला में किया गया. शिविरों का नेतृत्व बीडीओ पंकज कुमार कुमार कर रहे थे. बीडीओ ने बताया कि शिविर में 388 आवेदन लिये गये, जिसमें 211 का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया है. मौके पर सुधीर कुमार, श्रम अधिकारी ओमप्रकाश सहित विकास मित्र व अन्य कर्मी उपस्थित रहे. शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, इ-श्रम कार्ड, पेंशन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-धन योजना, शिक्षा, बिजली, आंगनबाड़ी सेवायें, आधार कार्ड निर्माण, सामाजिक सुरक्षा योजनायें, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर पात्र लाभार्थियों को कई योजनाओं का लाभ भी तत्काल प्रदान किया गया. बीडीओ ने सभी शिविरों का भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने तैनात कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि विकास मित्रों द्वारा पहले से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है