अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ

NAWADA NEWS.दुर्गा पूजा और विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार की देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर ने अपने कार्यालय परिसर में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.

By VISHAL KUMAR | September 6, 2025 7:23 PM

दुर्गा पूजा व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

दुर्गा पूजा और विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार की देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर ने अपने कार्यालय परिसर में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समिति के सभी लोग लाइसेंस लेने के बाद ही मूर्ति स्थापित करेंगे, किसी भी स्थान पर डीजे नहीं बजेगा. नाच-गाने के कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी. बिना अनुमति के जुलूस या सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी. अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाने की कोशिश करते हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर पुलिस सीधे हिरासत में लेकर जेल भेज देगी. जो भी सामाजिक तत्व हैं उन सभी पर नजर रखें. अफवाह फैलाने वाले या सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखें. पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि सभी अपने थाना क्षेत्र में साइबर अपराध और अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाये रखें. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष नजर रखें, रात्रि गश्ती में तेज लाने सहित कई निर्देश दिये. मौके पर पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, काशीचक प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रूपो थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है