कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में किया पौधारोपण

Nawada news. कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर शहीदों के याद में इंटर स्कूल में पौधे लगाये गये. इस दिवस को हमेशा याद रखने के लिए सभी बच्चों ने शपथ ली.

By VISHAL KUMAR | July 26, 2025 7:18 PM

फोटो- पौधारोपण करते शिक्षक व अन्य. नवादा कार्यालय. कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर शहीदों के याद में इंटर स्कूल में पौधे लगाए गए. इस दिवस को हमेशा याद रखने के लिए सभी बच्चे ने शपथ लिया. हमारे देश के सिपाही अमर रहे, उनके बलिदान को कभी भूलने नहीं वाले हैं. यह पौधा उनका प्रतीक चिह्न रहेगा. इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी मिथिलेश कुमार सक्रिय रहे. अब तक मिथिलेश ने 5000 से अधिक पौधा लगा चुके है. पौधारोपण में बेहतर करने वाले मिथिलेश को इसके लिए बिहार पर्यावरण पुरस्कार 2024 व 2025 में बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी पंकज कुमार पांडे तथा शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, उत्तम कुमार, नीरू मिश्रा, पंकज कुमार, मनोज कुमार, खुशनुमा परवीन, अमरेंद्र कुमार सक्सेना, कुमारी पूनम, शिक्षिका पुष्पा कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है