आअटीआइ प्रांगण में कल लगेगा रोजगार शिविर

NAWADA NEWS.जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा सुनील कुमार सुमन ने बताया कि जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा 29 अगस्त को आअटीआइ प्रांगण में रोजगार शिविर लगेगा.

By VISHAL KUMAR | August 27, 2025 9:48 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा सुनील कुमार सुमन ने बताया कि जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा 29 अगस्त को आअटीआइ प्रांगण में रोजगार शिविर लगेगा. इस शिविर में चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्रा.लि, कंपनी द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप पद के लिए 50 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं. जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण रखी गयी है.वेतनमान – ₹12,000 प्रतिमाह

सुविधाएं – आवास, मेडिक्लेम, इपीएफ, इएसआइसी व इंश्योरेंस

आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष

कार्यस्थल – नवादा व गया

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचानपत्र की छायाप्रति, रंगीन फोटो व बायोडाटा के साथ चयन के लिए कैंपस्थल पर उपस्थित हो सकते हैं. यह रोजगार शिविर सुबह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित होगा.इसमें केवल वे ही आवेदक/आवेदिकाएं भाग ले सकेंगे, जो एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं. जिनका निबंधन नहीं है, वे आवेदक/आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर स्वयं अथवा जिला नियोजनालय, नवादा में निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि नियोजक निजी क्षेत्र से हैं, अतः नियोजन की शर्तों के लिए वही उत्तरदायी होंगे, जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है