पुलिस लाइन में सिपाही से मारपीट, एक माह बाद में प्राथिमिकी दर्ज
NAWADA NEWS.जिले के पुलिस लाइन कैंपस में रहने वाले जवानों के बीच आपसी विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. मामला उस समय सुर्खियों में आ गया जब सिपाही आशुतोष कुमार पांडेय ने अपने ही साथी सिपाही भरत कुमार पर नशे की हालत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले के पुलिस लाइन कैंपस में रहने वाले जवानों के बीच आपसी विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. मामला उस समय सुर्खियों में आ गया जब सिपाही आशुतोष कुमार पांडेय ने अपने ही साथी सिपाही भरत कुमार पर नशे की हालत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी. पीड़ित ने पुलिस को सौंपे गये आवेदन में बताया कि घटना 9 जुलाई की देर शाम की है. उस वक्त वह पुलिस लाइन मेंस में ड्यूटी के उपरांत रात्रि भोजन की तैयारी कर रहा था और गैस चूल्हे पर रोटी सेंक रहा था. इसी बीच नशे में भरत कुमार वहां पहुंचा और बिना किसी कारणवश अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. जब विरोध किया गया तो उसने न केवल गाली-गलौज करने लगा. उसने पीड़ित का गला पकड़कर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित सिपाही ने बताया कि घटना के वक्त जोरदार बारिश हो रही थी. इसी वजह से वह दर्द से कराहते हुए भी बाहर शोरगुल नहीं कर सका. अगले दिन सुबह उसने अस्पताल जाकर इलाज कराया और इसके बाद 11 जुलाई को नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपा. शिकायत मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. शनिवार को साक्ष्यों और बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही भरत कुमार के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
