पैक्स को नहीं मिले पिछले साल के बोरे के रुपये

पैक्स को नहीं मिले पिछले साल के बोरे के रुपये नरहट. किसानों से धान क्रय से संबंधित जानकारी के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार ने की. बैठक में पैक्स अध्यक्ष को धान क्रय कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी. बीडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:26 PM

पैक्स को नहीं मिले पिछले साल के बोरे के रुपये नरहट. किसानों से धान क्रय से संबंधित जानकारी के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार ने की. बैठक में पैक्स अध्यक्ष को धान क्रय कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी. बीडीओ ने धान क्रय के समय छोटे किसानों पर ज्यादा ध्यान देने की बात पैक्स को बताया गया. पैक्स अध्यक्ष ने भी अपनी समस्या से बीडीओ को अवगत कराया़ पैक्स अध्यक्ष ने कहा पिछले साल जो बोरा की खरीदा गया है, उसका पैसा नहीं मिला है़ धान की खरीद के लिए नमी मापक यंत्र, धान की क्वालिटी जांच के लिए मशीन व राइस मिल से टैगिंग की समस्या से भी बीडीओ को अवगत कराया गया़ पैक्सों ने समस्या समाधान के लिए वरीय पदाधिकारी के साथ एक बैठक करने की मांग की. बीडीओ ने बतलाया कि पुन्थर व बभनौर पंचायत के अधूरे पैक्स गोदाम को 15 दिनों में पूरा कराने को कहा गया था़, लेकिन पैक्स द्वारा कार्य को पूरा नहीं किया गया है़ बभनौर पैक्स पांच दिन का और समय की मांग किया हैं. पुंथर पैक्स द्वारा गोदाम तैयार नहीं कराने के कारण उनको वैकल्पिक गोदाम की व्यवस्था करने को कहा गया है़ गोदाम नहीं रहने की स्थिति में धान का क्रय नहीं होगा़ इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.