जनता दरबार में 42 आवेदन आये, कई का ऑन स्पॉट निबटारा
Nawada news. आमजन की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार में किया गया.
समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार में किया गया आयोजन फोटो- जनता दरबार में अपनी शिकायत करते फरीयादी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय आमजन की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार में किया गया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व संबंधी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. कई मामलों का ऑन स्पॉट ही निष्पादन कर पीड़ितों को राहत दी गयी. जनता दरबार में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में सदर प्रखंड के कादिरगंज के आम जनता द्वारा मकान, दुकान टूटने के संबंध में, नवादा, वार्ड नंबर-28 की चम्पा देवी ने आवास योजना के संबंध में, गोनावां के राजीव रंजन ने गलत तरीके से विद्युत बिल दिए जाने के संबंध में, नारदीगंज, गोतरायन के योगेन्द्र प्रसाद ने जमीन जालसाजी के संबंध में, नारदीगंज, परमा की चंपा देवी ने जमीन विवाद निबटारा कराने के संबंध में, मेसकौर, वेलवान की सुनीता देवी ने मकान नहीं बनाने देने के संबंध में, नारदीगंज,कहुआरा की सुंदरी देवी ने इंदिरा आवास की राशि से मकान नहीं बनाने देने के संबंध में आवेदन दिये गये. डीएम ने कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया एवं अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास निपटारे के लिए भेज दिया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निपटारा सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि “जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है. जनता दरबार में अपर समाहर्ता डॉ अनिल कुमार तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पाण्डेय, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना शाखा डॉ. राजकुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
