पकरीबरावां में सड़क दुर्घटना में 2 बुरी तरह जख्मी, रेफर

NAWADA NEWS.पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली मोड़ के पचपुलिया के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By VISHAL KUMAR | July 13, 2025 5:47 PM

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली मोड़ के पचपुलिया के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें डायल 112 पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया.जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरम बाग गांव निवासी प्रवेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी पूजा देवी और सत्येंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों घायल एक बाइक से पकरीबरावां की ओर आ रहे थे, तभी पचपुलिया के समीप एक बिजली के पोल में बाइक टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनो गंभीर रूप से घायल होकर गिर गये. बाद में डायल 112 व पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए लाया गया. वहीं पुलिस घटना के संदर्भ में घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है. बता दें कि पचपुलिया के समीप पथ पर गड्ढा हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. फिर भी उक्त स्थल की मरम्मती नहीं करायी जा रही है. जिसके कारण कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है