नवादा में सैंड बोआ सांपों की तस्करी, दो करोड़ में डील, पुलिस ने पकड़े छह तस्कर, सपेरे के घर मिला सांप

सिरदला (नवादा) : जिले के सिरदला प्रखंड में दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पकड़े गये सांप तस्करों के पास से सैंड बोआ प्रजाति के सांप मिले थे. इनकी दो करोड़ रुपये में डील होनेवाली थी. पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2019 7:46 AM

सिरदला (नवादा) : जिले के सिरदला प्रखंड में दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पकड़े गये सांप तस्करों के पास से सैंड बोआ प्रजाति के सांप मिले थे.

इनकी दो करोड़ रुपये में डील होनेवाली थी. पुलिस की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी सिरदला थाना पहुंचे. गिरफ्तार आरोपियों में कचहरी के वार्ड 12 के पंच सदस्य विशाल सपेरा, रजौली की हरदिया पंचायत के पूर्व मुखिया भोलेशंकर राजवंशी, हरदिया सेक्टर बी निवासी दयानंद राजवंशी, अकबरपुर के बड़ैल निवासी कुंदन चौहान, नवादा के नवीनगर मुहल्ले के वीरेंद्र कुमार और सिरदला थाना क्षेत्र के पचंबा निवासी पवन बिहारी हैं.

Next Article

Exit mobile version