Bihar News: अवैध संबंध के विरोध में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, बिहार में फंदे से लटका मिला शव
Bihar News: नालंदा जिले के गंगा बिगहा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.
Bihar News: बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गंगा बिगहा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जिसका कारण उसके पति के कथित अवैध संबंधों का विरोध बताया जा रहा है. हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया.
बिगहा गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
मृतका की पहचान 22 वर्षीय सुषमा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2022 में गोविंद कुमार से हुई थी. मृतका चंडी थाना क्षेत्र के हसनी गांव की मूल निवासी थी. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि सुषमा का पति किसी अन्य महिला से संबंध में था और जब भी सुषमा इसका विरोध करती, ससुराल पक्ष दहेज की मांग करने लगता.
हेज को लेकर हत्या का आरोप
मृतका के भाई के अनुसार, बुधवार की रात एक बार फिर विवाद हुआ. आरोप है कि पति ने बेल्ट और डंडे से बुरी तरह पिटाई की और गला घोंटकर उसकी जान ले ली. सूचना पाकर मायके पक्ष जब घर पहुंचा तो कमरे में बेल्ट, डंडा और धारदार चाकू पड़े मिले, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई. सुषमा के दो छोटे बच्चे हैं डेढ़ साल की बेटी तन्नू और 9 महीने का बेटा तेजस है.
दीपनगर थाना प्रभारी जितेंद्र राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलेगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: तमिलनाडु में पेड़ से लटकी मिली बिहारी युवक की लाश, पिछले 10 दिनों से था लापता
