बदमाशों की गोली लगने से किशोर की मौत

नालांदा के सरमेरा थाने के नरसिंहपुर गांव में रविवार को दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर चलायी गयी गोली से गांव के ही विकास यादव के 10 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2020 8:34 AM

नालांदा : सरमेरा थाने के नरसिंहपुर गांव में रविवार को दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर चलायी गयी गोली से गांव के ही विकास यादव के 10 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां चलायी जा रही थीं. पास में खेल रहा रजनीश गोली की आवाज सुनकर पास के विशुनदेव यादव के घर में जाकर छिप गया. इसी बीच बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली किशोर के दाहिने कंधे के नीचे लग गयी. उसे सरमेरा पीएचसी लाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परंतु इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.