सोनू से मिलने नालंदा पहुंचे सुशील मोदी, नवोदय विद्यालय में एडमिशन व हर महीने आर्थिक सहयोग का किया वादा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आकर अपनी पढ़ाई के लिए मदद मांगने वाला बालक सोनू कुमार अब सुर्खियों में है. सोनू कुमार से मिलने भाजपा सांसद सुशील मोदी उसके गांव पहुंचे. उन्होंने सोनू के एडमिशन और आर्थिक सहयोग का भरोसा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 5:55 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी शिक्षा को लेकर चिंता जताने वाले और मदद की गुहार लगाने वाले बालक सोनू कुमार से भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मुलाकात की. सुशील मोदी सोनू से मिलने के लिए नालंदा जिला अंतर्गत आने वाले गांव नीमाकौल पहुंचे. उन्होंने सोनू से बातचीत की और मिठाई खिलाकर अंगवस्त्र देकर उसका सम्मान किया. सोनू का नामांकन कराने और आर्थिक सहयोग करने की बात भाजपा नेता ने की.


नवोदय में एडमिशन का वादा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंगलवार को सोनू के गांव पहुंचे. सोनू के घर जाकर भाजपा सांसद ने उससे बात की और उसकी जरुरतों को जाना. सोनू ने पढ़ाई के लिए स्कूल में नामांकन कराने की बात भाजपा नेता को बताई. जिसके बाद सुशील मोदी ने सोनू को भरोसा दिलाया कि वो उसका एडमिशन नवोदय विद्यालय में कराएंगे. साथ ही प्रत्येक माह 2 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करने का भी वादा किया.

हर माह दो हजार रुपये की आर्थिक मदद का वादा

सुशील मोदी सोनू को हर माह दो हजार रुपये की आर्थिक मदद करेंगे. सोनू के मैट्रिक की पढ़ाई तक ये सहयोग जारी रखेंगे. ट्वीट करके सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाकर सोनू सुर्खियों में आया. सीएम के सामने उसने बेबाक होकर अपनी बात रखी थी. बताया था कि वो पढ़ना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है. उसके पिता शराब पीकर सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं.


Also Read: IAS बनकर आपके अंडर काम नहीं करेंगे.. सीएम नीतीश से मदद मांगने वाले सोनू ने तेज प्रताप से क्यों कहा? जानें
सोनू को मदद करने वालों की होड़

सोनू ने सीएम से मदद मांगी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. सोनू को मदद करने की इच्छा वॉलीवुड के सितारों ने भी जताई. वहीं तेज प्रताप यादव ने सोनू से वीडियो कॉल के जरिये बात की. जो काफी वायरल हो रहा है. तेज प्रताप ने बताया कि वो सोनू का फैन हो गया है. सोनू ने आइएएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई. इसके लिए उसने पढ़ाई में मदद की गुहार लगाई.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version