Bihar News: बिहारशरीफ में ड्रग्स के ओवरडोज से युवक की मौत, दोस्तों पर आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

Bihar News: बिहारशरीफ में ड्रग्स के ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक के तीन दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया और हंगामा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 8, 2025 1:58 PM

Bihar News: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक युवक की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हो गयी. मृतक के परिजनों ने लड़के के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करके हंगामा भी किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम मुक्त कराया.

ड्रग्स के ओवरडोज से मौत

लहेरी थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलोनी में एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मृतक की पहचान दीपू के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि ड्रग्स के ओवरडोज से दीपू की मौत हुई और उसके तीन दोस्तों पर जबरन ओवरडोज ड्रग्स देने का आरोप लगाया.

ALSO READ: ‘मुझे मजबूर किया गया…’ मनीष कश्यप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

इलाके में तनाव की बनी स्थिति

युवक की मौत के बाद आक्रोश इस कदर बढ़ा है कि इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब दस दिन पहले ही दीपू हैदराबाद से अपने घर लौटा था. जिसके बाद उसके तीन दोस्तों ने उसे अपने कमरे पर बुलाया और नशे का ओवरडोज दे दिया. दीपू की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान ही दीपू ने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और रामचंद्रपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. सूचना पर लहेरी और दीपनगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया.

बोले थानाध्यक्ष…

लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक ड्रग्स लेने के बाद गिरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि परिजनों के लिखित फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.