Bihar Bijli: अब नहीं कटेगी बिजली, बिहार में यहां बनेगा पावर सब स्टेशन
Bihar News: नालंदा जिले में विद्युत व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि का निशुल्क स्थायी हस्तांतरण को स्वीकृति दी है.
Bihar Bijli: नालंदा जिले में विद्युत व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि का निशुल्क स्थायी हस्तांतरण को स्वीकृति दी है.
50 डिसमिल जमीन पर होगा निर्माण
जिला पदाधिकारी नालंदा की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सिलाव अंचल के मौजा नानंद, थाना संख्या 440 में स्थित 50 डिसमिल जमीन पर इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा. यह फैसला अंचलाधिकारी सिलाव, भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर और अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर की तरफ से लिया गया है.
सिफारिश के बाद प्रस्ताव को मंजूरी
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तत्वावधान में नालंदा जिले में 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आवेदन दिया गया था. जिसके बाद आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अंचल अधिकारी सिलाव से प्रस्ताव मांगा था. उसके बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पाया गया कि प्रस्तावित भू-खंड सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करता है. अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर की सिफारिश के बाद इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी प्रदान की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विद्युत व्यवस्था सुधार की दिशा में महत्व
बता दें कि यह विद्युत उपकेंद्र स्थानीय क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा. 33/11 KV की क्षमता के साथ यह उपकेंद्र न सिर्फ मौजूदा विद्युत व्यवस्था को मजबूती देगा बल्कि भविष्य की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा. स्थानीय लोगों के लिए यह एक सकारात्मक विकास है. इससे विद्युत कटौती में कमी आएगी और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों और औद्योगिक विकास के लिए भी यह एक बड़ा योगदान साबित होगा.
इसे भी पढ़ें: अब बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का इंतजार, बिहार के इन स्टेशनों पर हो रही विशेष सुविधा की शुरुआत
