दलालों के चंगुल से 20 बाल मजदूर मुक्त

बच्चों को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया... गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : गुरुवार को एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बीस बाल मजदूरों को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया है.रेल पुलिस को यह बड़ी सफलता बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर मिली. इस संबंध में बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:45 AM

बच्चों को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बिहारशरीफ : गुरुवार को एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बीस बाल मजदूरों को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया है.रेल पुलिस को यह बड़ी सफलता बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर मिली. इस संबंध में बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार को राजगीर से दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में बीस बाल मजदूर को दलाल के माध्यम से मजदूरी के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है.
सूचना के तत्काल बाद एक टीम का गठन कर पूरे ट्रेन की तलाशी ली गयी,जहां एक ट्रेन के एक डिब्बे से उक्त बाल मजदूरों को बरामद कर लिया गया.बाल मजदूर के साथ बैठा दलाल मौके से फरार होने में कामयाब रहा.बरामद सभी बच्चों को तटवासी समाज न्यास के कार्यकर्ताओं के सहयोग से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन के प्रयास से बच्चों के अभिभावकों को बुला कर सौंप दिया गया.अभिभावकों को यह कड़ी चेतावनी भी दी गयी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी के लिए नहीं भेजना है. इस मौके पर तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार, सहायक जिला समन्वयक नवीन कुमार,एवं दिनेश प्रसाद समेत काफी संख्या में अन्य लोग भी थे.