नाबालिग दुष्कर्म मामला : राजद विधायक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

बिहारशरीफ : नाबालिग लड़की सेदुष्कर्म के आरोपी नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की शनिवार को बिहारशरीफ कोर्ट मे फिर से पेशी हुई.सुनवाई के बाद कोर्ट ने राजद विधायक को एक बार फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.... उल्लेखनीय है कि बिहार के नवादा सीट से राजद विधायक परछह फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 2:00 PM

बिहारशरीफ : नाबालिग लड़की सेदुष्कर्म के आरोपी नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की शनिवार को बिहारशरीफ कोर्ट मे फिर से पेशी हुई.सुनवाई के बाद कोर्ट ने राजद विधायक को एक बार फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार के नवादा सीट से राजद विधायक परछह फरवरी को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्मका आरोप लगा था. इसके बाद मामले में फरार चल रहे विधायक के घर की कुर्की-जब्ती भी की गयी थी. कुर्की-जब्ती के बाद राजबल्लभ यादव नेदसमार्च को बिहारशरीफ कोर्ट में सरेंडर किया था.दुष्कर्म कांड में मुख्य अभियुक्त राजद विधायक समेत अन्यआरोपी अभी जेल में बंद हैं.