काम में लापरवाही पर महिला चिकित्सकों के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ : गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने तीन महिला चिकित्सकों का वेतन बंद कर दिया. सिजेरियन ऑपरेशन में लापरवाही के कारण डाॅ कृष्णा, डाॅ प्रीति रंजना व डाॅ कुमकुम का वेतन बंद करने का आदेश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 5:19 AM

बिहारशरीफ : गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने तीन महिला चिकित्सकों का वेतन बंद कर दिया. सिजेरियन ऑपरेशन में लापरवाही के कारण डाॅ कृष्णा, डाॅ प्रीति रंजना व डाॅ कुमकुम का वेतन बंद करने का आदेश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

लोगों द्वारा काफी शिकायतें मिल रही थीं कि सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है. बड़े ऑपरेशन में उपलब्धि अपेक्षित नहीं रहने के कारण सिलाव एवं चंडी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से भी शो कॉज किया गया है. जिले में 20 नवंबर से दिसंबर तक परिवार नियोजन शिविर सभी अस्पतालों में चलेगा. इसे सफल बनाने एवं पूर्व से पंजीकृत नौ हजार महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में पल्स पोलियों एवं नियमित टीका करण की भी समीक्षा की गई. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवाओं में मानक स्तर तक सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीडीएम आदि मौजूद थे.