चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन बिहारशरीफ में

संवाददाता : बिहारशरीफ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर आम जनों में उत्साह है. प्रशासन जहां चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं आम जनता चुनाव की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.... जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं. बिहारशरीफ मुख्यालय में चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 2:07 AM

संवाददाता : बिहारशरीफ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर आम जनों में उत्साह है. प्रशासन जहां चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं आम जनता चुनाव की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.

जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं.

बिहारशरीफ मुख्यालय में चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन लिया जायेगा. हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में दो विधानसभा का नामांकन लिया जायेगा. वही राजगीर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन राजगीर में ही लिया जायेगा.
नामांकन दाखिल करेंगे
बिहारशरीफ मुख्यालय में चार विधानसभा क्षेत्र नालंदा,हरनौत,अस्थावां व बिहारशरीफ का नामांकन कार्य किया जायेगा. बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एसडीओ बिहारशरीफ के कक्ष के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंंगे.
नालंदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अपर समाहर्त्ता के कक्ष मेें नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे.इसी प्रकार अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बिहारशरीफ डीसीएलआर के कक्ष में नामांकन करेंगे. हरनौत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी डीडीसी के कक्ष में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेगे.
हिलसा में दो विस क्षेत्रों के प्रत्याशी करेंगे नामांकन
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी के लिए हिलसा डीसीएलआर के कक्ष में नामांकन का पर्चा दाखिल लिया जायेगा. वहीं हिलसा विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एसडीओ कार्यालय के कक्ष में नामांकन लिया जायेगा.