गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई होंगे सम्मानित

बिहारशरीफ : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ले गुरुवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिले के 20 विभागों व संस्थानों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी निकाली जायेगी. झांकी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 6:28 AM

बिहारशरीफ : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ले गुरुवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिले के 20 विभागों व संस्थानों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी निकाली जायेगी. झांकी एवं परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले दल को ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा.

इस अवसर पर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद करनेवाले गुड समेरिटन एवं चार पारा स्पोर्ट्स पर्सन को भी सम्मानित किया जायेगा. 26 जनवरी की अपराह्न में सोगरा हाइस्कूल के मैदान में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा.
सोगरा उच्च विद्यालय मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन होगा. कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारी विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, डीआरडीए के निदेशक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.