रास्ते के विवाद में गोली मारकर महिला की हत्या

हिलसा (नालंदा) : चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंदर बिगहा गांव में सोमवार की सुबह रास्ता चौड़ीकरण को लेकर दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद में बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.... बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:12 AM

हिलसा (नालंदा) : चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंदर बिगहा गांव में सोमवार की सुबह रास्ता चौड़ीकरण को लेकर दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद में बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंद्र विगहा गांव में नरेश यादव और ललन यादव के बीच रास्ता चौड़ीकरण को लेकर सोमवार की सुबह कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज तथा लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान ललन यादव के परिजनों ने नरेश यादव की पत्नी सावित्री देवी को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नरेश यादव करीब दस साल पहले मकान का निर्माण कराया था. नरेश यादव मकान के समीप अपनी ढाई फुट जमीन छोड़ी थी. ललन यादव मकान का निर्माण करा रहे थे. इस दौरान नरेश यादव द्वारा रास्ता चौड़ीकरण करने के लिए ढाई फुट जमीन छोड़ने के लिए कहा जा रहा था लेकिन ललन यादव ने जमीन छोड़ने से इन्कार कर दिया. इसी बात को लेकर महिला को गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया.
घटना की खबर मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाशलाल ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा दिया है. पुलिस ने महिला को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में कविंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले को जांच करने में जुटी है. शेष आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.