आर्थिक तंगी से परेशान विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी

बिहारशरीफ : रहुई थाना अंतर्गत भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना सोमवार की सुबह घटी. मृतका उक्त गांव निवासी गनौरी यादव की 30 वर्षीया चांदनी कुमारी थी. घटना के संबंध में मृतका के पति गनौरी ने बताया कि वह मजदूरी करने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:12 AM

बिहारशरीफ : रहुई थाना अंतर्गत भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना सोमवार की सुबह घटी. मृतका उक्त गांव निवासी गनौरी यादव की 30 वर्षीया चांदनी कुमारी थी. घटना के संबंध में मृतका के पति गनौरी ने बताया कि वह मजदूरी करने घर से सुबह ही निकल गया था.

ऐसे में उसकी पत्नी घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर उसने कमरे में बंद होकर जहर खा ली. घटना की सूचना पड़ोसियों से मिलने के बाद वह घर पहुंचे और पत्नी को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण कर रहा था, लेकिन उनकी पत्नी इस कमाई से नाखुश थी.
वजह इस कमाई से वह घर को ठीक ढंग से नहीं चला पा रहा था. इधर, घटना की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह- संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.