सर्द हवाओं व ठंड से कांप रहे लोग पारा पहुंचा नौ डिग्री सेल्सियस

बिहारशरीफ : जिले में सर्द हवाओं के चलने एवं ठंड से लोग परेशान हैं. सर्द हवाओं से लोग दिनभर कांपते रहते हैं . गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.... मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में छिटपुट बारिश होने की आशंका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:24 AM

बिहारशरीफ : जिले में सर्द हवाओं के चलने एवं ठंड से लोग परेशान हैं. सर्द हवाओं से लोग दिनभर कांपते रहते हैं . गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में छिटपुट बारिश होने की आशंका है. बारिश होने से ठंड राहत मिलने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. शुक्रवार से रविवार तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
गांवों में बोरसी ताप कर एवं अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने को मजबूर हैं. गरीब परिवारों के लिए पुआल हमदर्द बना हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. ठंड से ठिठुरते स्कूली बच्चे पीठ पर बस्तों का बोझ लिए स्कूल जाने को मजबूर हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए आसपास के जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है.
कहीं-कहीं स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गयी है, मगर नालंदा में ऐसा कोई प्रावधान अब तक नहीं किया गया है. इसके कारण स्कूली बच्चों के अभिभावक परेशान दिख रहे हैं. रामचंद्रपुर के जीतेंद्र कुमार व शिवपुरी के उमेश कुमार आदि ने जिला प्रशासन से ठंड को देखते हुए जिला के स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग की है.