समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही विकास की रोशनी
बिहारशरीफ : जदयू नेता अनिल महाराज द्वारा सोमवार से अस्थावां विस क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बिंद प्रखंड के जखौर गांव में मतदाताओं से मिलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सूबे में विकास की गंगा बह रही है .विकास की […]
बिहारशरीफ : जदयू नेता अनिल महाराज द्वारा सोमवार से अस्थावां विस क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बिंद प्रखंड के जखौर गांव में मतदाताओं से मिलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सूबे में विकास की गंगा बह रही है .विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है .शायद ही ऐसा कोई घर परिवार हो जो किसी न किसी रूप में सरकारी सहायता से सीधे जुड़ा हुआ न हो.
उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना तो शहर से लेकर गांव तक के लोगों को आच्छादित करता है. इसके तहत किसान, गरीब, मजदूर, विद्यार्थी सहित सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, स्वच्छता आदि सभी बिंदुओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज के दबे कुचले और शोषितों के उत्थान के लिए भी सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनका गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान अगले वर्ष 2020 तक लगातार चलता रहेगा. इस अवसर पर जनार्दन केवट, रामजतन केवट, अनिल केवट, अरुण केवट, मुन्ना कुमार, अशोक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
