बिहारशरीफ : नहीं बनी बात, दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे डॉक्टर

बिहारशरीफ : जदयू कार्यकर्ता जितेंद्र यादव के शव के पोस्टमार्टम में देरी करने पर अस्थावां के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शनिवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला शांत नहीं हुआ है़ दूसरे दिन रविवार को भी सदर अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मी हड़ताल पर रहे. शनिवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 8:40 AM
बिहारशरीफ : जदयू कार्यकर्ता जितेंद्र यादव के शव के पोस्टमार्टम में देरी करने पर अस्थावां के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शनिवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला शांत नहीं हुआ है़
दूसरे दिन रविवार को भी सदर अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मी हड़ताल पर रहे. शनिवार की रात उपविकास आयुक्त राकेश कुमार एवं सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल हड़ताली चिकित्सकों से बात करने सदर अस्पताल के लिए पहुंचे.
इसके बाद चिकित्सकों के साथ दोनों अधिकारियों ने कुछ देर बैठक की. बैठक में अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ कृष्णा प्रसाद भी मौजूद रहीं, लेकिन हड़ताल से लौटने पर चिकित्सक राजी नहीं हुए. उपाधीक्षक डॉ कृष्णा ने बताया कि हड़ताली चिकित्सकों का कहना है कि वह विधायक द्वारा सिविल सर्जन डॉ बाल मुकुंद चौधरी एवं डॉ पवन व डॉ अनिल के साथ दुव्यर्वहार किये जाने से काफी आहत हैं.