सड़क हादसे में युवक की मौत, जाम

बिहारशरीफ : गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर मोड़ के समीप सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह घटी. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव निवासी सागर प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार के रूप में की गयी.... घटना के संबंध में परिजनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 5:59 AM

बिहारशरीफ : गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर मोड़ के समीप सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह घटी. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव निवासी सागर प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कौशलेंद्र ने तीन माह पूर्व एक ट्रैक्टर खरीदा था. रोजाना की तरह वह गुरुवार की सुबह घर से ट्रैक्टर लेकर बालू लाने के लिए गिरियक की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे कौशलेंद्र समेत उसके दो साथी जख्मी हो गये. दोनों साथी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
इधर, घटना के तुरंत बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी कौशलेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी कौशलेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मौत से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने बिहारशरीफ- नवादा मुख्य मार्ग पर कासिमचक के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना पर दलबल के साथ सदर सीओ अरुण कुमार सिंह व दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.