शनिवार तक सतायेगी गर्मी, रात को भी राहत नहीं

बिहारशरीफ : एक बार फिर से जिलावासी भीषण गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी से लोगों की चैन छीन गयी है. रात में भी राहत नहीं मिल पा रही है. सोमवार को जिले के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होकर 42 डिग्री पहुंच गया, जबकि रविवार को जिले का तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:38 AM

बिहारशरीफ : एक बार फिर से जिलावासी भीषण गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी से लोगों की चैन छीन गयी है. रात में भी राहत नहीं मिल पा रही है. सोमवार को जिले के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होकर 42 डिग्री पहुंच गया, जबकि रविवार को जिले का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होकर 30 डिग्री पहुंच गया है.

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस पूरे सप्ताह के दौरान लोगों को 42-43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान से जूझना पड़ेगा. न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण लोगों को गर्मी के साथ ऊमस का भी सामना करना पड़ेगा.
पांच दिनों के तापमान
दिन तापमान न्यूनतम
सोमवार 42 डिग्री 30 डिग्री
मंगलवार 42 डिग्री 30 डिग्री
बुधवार 42 डिग्री 32 डिग्री
गुरुवार 42 डिग्री 31 डिग्री
शुक्रवार 42 डिग्री 31 डिग्री
शनिवार 43 डिग्री 29 डिग्री
छिटपुट बादल छाने के बाद भी राहत की उम्मीद नहीं
इस सप्ताह आसमान में छिटपुट बादल छाये रहने की भी संभावना जतायी जा रही है, लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एकाएक तीन डिग्री सेल्सियस पारा के ऊपर चढ़ने से लोगों में अकुलाहट देखी जा रही है. दिन भर पसीने से तर-बतर लोग गर्मी से राहत की जुगाड़ में लगे रहे.
कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हो गया है. मौसमी फलों की मांग अचानक बढ़ गयी है. तरबूज, खीरा, ककड़ी, आम, लीची, लस्सी आदि की खूब खरीदारी हो रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग दिन भर में तीन बार स्नान करने को मजबूर हैं.