नाबालिग से दुष्कर्म, एक धराया
बिहारशरीफ : हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना एक दिन पहले की है. शुक्रवार को पीड़िता परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही 10 से 11 लोगों को नामजद अभियुक्त […]
बिहारशरीफ : हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना एक दिन पहले की है. शुक्रवार को पीड़िता परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही 10 से 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपित गांव का ही एक युवक है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पीड़िता खंधा से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में आरोपित समेत उसके सहयोगियों ने उसे अगवा कर लिया.
इसके बाद गांव के एक कमरे में ले गये. इसमें से एक युवक कमरे के अंदर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शेष युवक कमरे के दरवाजे पर बाहर खड़े थे. इसी बीच पीड़िता बदमाशों के चंगुल से भागकर घर आ गयी और आपबीती सुनायी. इधर, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
