मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने तांडव देखने को मिला है. जिले में 12 घंटे के अंदर तीन लोगों को गोली मारी गयी है. अपराधियों ने रविवार की सुबह नालंदा के भागन बिगहा के एलीट होटल के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर सह व्यवसायी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 9:28 AM

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने तांडव देखने को मिला है. जिले में 12 घंटे के अंदर तीन लोगों को गोली मारी गयी है. अपराधियों ने रविवार की सुबह नालंदा के भागन बिगहा के एलीट होटल के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर सह व्यवसायी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद प्रोफेसर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. मृतक अरविंद कुमार नालंदा के पीएमएस कॉलेज में प्रोफेसर थे. प्रोफेसर शहर के जलालपुर मुहल्ले में रहते थे.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद एक ओर जहां, लोगों में भय का माहौल है वहीं दूसरी ओर लोग आक्रोशित भी हैं. जबकि, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. पुलिस की माने तो अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

दूसरी घटना बीती रात की है. अपराधियों ने लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की, जिसमें शनि कुमार नामक युवक को गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद हुआ है. तीसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर मुहल्ले में बर्थडे पार्टी में गये एक युवक को गोली मार दी गयी. बताया जाता है कि पार्टी के दौरान ही आपस में कुछ विवाद हुआ और युवक राहुल यादव को गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में युवक को पटना रेफर किया गया है.