डीएम व एसपी ने भी की चादरपोशी

बिहारशरीफ : बड़ी दरगाह स्थित बाबा मख्दुम साहब की मजार पर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका एवं नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने चादरपोशी कर जिले के खुशहाली एवं शांति के लिए दुआ मांगा. इसके पूर्व बिहार थाना से गाजे बाजे एवं हाथी घोड़े के साथ पूरे हर्षोल्लास से चादरपोशी जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:47 AM

बिहारशरीफ : बड़ी दरगाह स्थित बाबा मख्दुम साहब की मजार पर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका एवं नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने चादरपोशी कर जिले के खुशहाली एवं शांति के लिए दुआ मांगा. इसके पूर्व बिहार थाना से गाजे बाजे एवं हाथी घोड़े के साथ पूरे हर्षोल्लास से चादरपोशी जुलूस निकाला गया.

इसमें बड़ी संख्या में जिले के दर्जनों प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी शामिल थे. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए बाबा मख्दुम साहब की दरगाह पहुंचा. जुलूस में लोग नाचते- कूदते बाबा साहब के दरबार पहुंचे और मत्था टेका. मौके पर डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि चिरागा मेला में आये दर्शकों के ठहरने, पेयजल,शौचालय, रोशनी की बेहतर व्यवस्था की गयी है. इधर, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि मेला स्थल बड़ी दरगाह एवं यहां तक पहुंचने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. जुलूस में सदर डीएसपी निशित प्रिया, बिहार सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार,

सदर एसडीओ जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, सदर बीडीओ अंजन दत्ता, बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार, लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल, महिला थानाध्यक्षा प्रभा कुमारी समेत दर्जनों प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.