बिहारशरीफ में पटाखे की फैक्टरी में बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत, ATS ने की जांच, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

बिहारशरीफ (नालंदा ) : सोहसराय थाना क्षेत्र का खासगंज मोहल्ला एक पटाखे की फैक्टरी बम विस्फोट से दहल गया. खासगंज मोहल्ले के मोहम्मद सरफराज के मकान में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित महिलाएं शुक्रवार को सड़क पर उतर कर जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 8:04 AM

बिहारशरीफ (नालंदा ) : सोहसराय थाना क्षेत्र का खासगंज मोहल्ला एक पटाखे की फैक्टरी बम विस्फोट से दहल गया. खासगंज मोहल्ले के मोहम्मद सरफराज के मकान में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित महिलाएं शुक्रवार को सड़क पर उतर कर जाम कर दिया है. वहीं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. वहीं, आठ सदस्यीय एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. जिलाधिकारी ने भी जाांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मो सरफराज उक्त मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है और पटाखा एवं बम बनाने का काम करता है. इस घटना में एक युवक मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी, जबकि करीब 25 लोग घायल हुए है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के बाद मकान में लगी आग को बुझाया जा रहा है. राहत एवम बचाव कार्य चल रहा है. घटना की सूचना पाकर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की तहकीकात की जा रही है. इधर, घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है.