Nagar Nigam Election: बेतिया नगर निगम में तीसरे दिन पार्षद पद के लिए 28 ने भरा नामांकन, गरमायी राजनीति

Nagar Nigam Election के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के तीसरे दिन सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों से 28 अभ्यर्थियों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र संबंधित सहायक निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2022 6:05 AM

Nagar Nigam Election के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के तीसरे दिन सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों से 28 अभ्यर्थियों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र संबंधित सहायक निवार्ची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज नामांकन दाखिल करनेवालों में वार्ड 7 से मनोज कुमार एवं संदीप कुमार, वार्ड 10 से नाजिया परवीन एवं नूरजहां, वार्ड 11 से रेशमा परवीन, रौशन परवीन, शकीला खातून, वार्ड 12 से राहिला अंजीम, रिजवाना परवीन, 15 से रेहाना खातून, 16 से शहनाज खातून, 19 से जुबैर आलम, 24 से एजाजुल हक, 27 से सुग्रीव राम, 28 से श्वेता कुमारी, 29 म. सोहराब, आमीद अहमद एवं अभय कुमार, 31 से लक्ष्मी देवी एवं सरली देवी, वार्ड 32 से तमन्ना परवीन एवं जोहरा खातून, वार्ड 35 से निकहत परवीन, वार्ड 36 से सीयाराम हजरा एवं प्रियांशु कुमार राज, वार्ड 37 से सत्येंद्र प्रसाद कुशवाहा, वार्ड 41 से सुनील प्रसाद एवं वार्ड 42 से पप्पु कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समाहरणालय में गेट पर एएसआई पंकज सिंह समेत नगर थाना के पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे.

चनपटिया नगर पंचायत मुख्य पार्षदों ने किया नामांकन

वहीं चनपटिया नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन दो मुख्य पार्षद शांति देवी व कविता देवी, उप मुख्य पार्षद में रौशन कुमार ने नामांकन दाखिल किया. वही वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 3 से आकाश कुमार, 6 से सुशीला देवी, सुनीता देवी, वार्ड 9 से रौशन प्रवीण,मदीना खातून, मंजू देवी,वार्ड 12 से सुरेश प्रसाद,14 से विनोद कुमार भारती तथा 15 से सुनीता देवी व मौसमी बिहारी ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रचार ने पकड़ा जोर

नामांकन समाप्त होने के साथ ही राजनीति गरम हो गयी है. पहले से सीट पर काबिज नेता अपनी सीट को बचाने की पूरी जुगत में लग गए हैं. वहीं नए प्रत्याशी जो मैदान में उतरे हैं वो जनसंपर्क करके लोगों को अपने भरोसे में ले रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्याशी हाइटेक प्रसार कर रहे हैं. फेसबुक, वॉट्स एप आदि पर वीडियो और फोटो के जरिए प्रचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version