पटना : होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए रविवार को खुला रहेगा काउंटर, जून तक टैक्स जमा करने पर दी जा रही छूट

होल्डिंग टैक्स जमा करने में पटना वासियों को किसी तरह की समस्या न आये इसलिए अवकाश के दिन भी पटना नगर निगम के कार्यालय खुले रखे जाएंगे. ताकि शहर के नागरिक आसानी से टैक्स का भुगतान कर सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 1:30 AM

पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के भुगतान के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा. होल्डिंग टैक्स जमा करने में पटना वासियों को किसी तरह की समस्या न आये इसलिए अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रखे जाएंगे. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स का सही समय पर भुगतान करने वाले नागरिकों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. बता दें कि सिर्फ अप्रैल से जून माह के बीच होल्डिंग टैक्स देने पर आमजनों को यह लाभ प्राप्त होगा.

ऑनलाइन टैक्स जमा करने की भी है सुविधा

नगर निगम द्वारा ऐसे व्यक्ति जो घर बैठे अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है. पटनावासियों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए नगर निगम की बेवसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx एवं https://pmcptax.bihar.gov.in/pmc/public पर जाकर सीधे और आसान तरीके से अपना भुगतान कर सकते है.

किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं पेमेंट

होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए नागरिक सभी ऑनलाइन पेमेंट माध्यम का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए वो फोन पे , पेटीएम एवं गूगल पे सहित अन्य माध्यमों द्वारा बेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. आम जनों को टैक्स छूट का लाभ पटना नगर निगम के संपत्ति कर भुगतान में रोस्टर अनुसार भुगतान करने पर ही होगा. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि समय पर टैक्स का भुगतान कर टैक्स छूट का लाभ लें.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

कितने प्रतिशत का मिलेगा लाभ

  • अप्रैल से जून – 5 प्रतिशत का लाभ

  • जूलाई से सितंबर – कोई लाभ एवं कोई पेन्लटी नहीं

  • अक्टूबर से मार्च – 1.5 प्रतिशत की पेनल्टी

Next Article

Exit mobile version